Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts

Wednesday, November 30, 2016

Gulzar - kitaabein (books)

https://youtu.be/IqCNRQYnJ1U

Published on Nov 29, 2013
किताबें झांकती हैं बंद अलमारी के शीशों से
बड़ी हसरत से तकती हैं
महीनों अब मुलाकातें नहीं होती
जो शामें इनकी सोहबतों में कटा करती थीं, अब अक्सर
गुज़र जाती हैं 'कम्प्यूटर' के पर्दों पर
बड़ी बेचैन रहती हैं किताबें...
इन्हें अब नींद में चलने की आदत हो गई हैं,
बड़ी हसरत से तकती हैं,

जो क़दरें वो सुनाती थीं.
कि जिनके 'सैल'कभी मरते नहीं थे
वो क़दरें अब नज़र आती नहीं घर में
जो रिश्ते वो सुनती थीं
वह सारे उधरे-उधरे हैं
कोई सफ़्हा पलटता हूँ तो इक सिसकी निकलती है
कई लफ्ज़ों के माने गिर पड़ते हैं
बिना पत्तों के सूखे टुंडे लगते हैं वो सब अल्फाज़
जिन पर अब कोई माने नहीं उगते
बहुत सी इसतलाहें हैं
जो मिट्टी के सिकूरों की तरह बिखरी पड़ी हैं
गिलासों ने उन्हें मतरूक कर डाला

ज़ुबान पर ज़ायका आता था जो सफ़हे पलटने का
अब ऊँगली 'क्लिक'करने से अब
झपकी गुज़रती है
बहुत कुछ तह-ब-तह खुलता चला जाता है परदे पर
किताबों से जो ज़ाती राब्ता था,कट गया है
कभी सीने पे रख के लेट जाते थे
कभी गोदी में लेते थे,
कभी घुटनों को अपने रिहल की सुरत बना कर
नीम सज़दे में पढ़ा करते थे,छूते थे जबीं से
वो सारा इल्म तो मिलता रहेगा बाद में भी
मगर वो जो किताबों में मिला करते थे सूखे फूल
और महके हुए रुक्के
किताबें मांगने,गिरने,उठाने के बहाने रिश्ते बनते थे
उनका क्या होगा ?
वो शायद अब नहीं होंगे!


 

Tuesday, February 7, 2012

Few Jokes..

एक बार एक आम आदमी जोर जोर से चिल्लारहा था, "प्रधानमंत्री निकम्मा है ."

पुलिस के एक सिपाही ने सुना और उस की गर्दन पकड़ के दो रसीद किये और बोला, "चल थाने, प्रधानमंत्री की बेइज्ज़ती करता है?"

वो बोला, "साहब मै तो कह रहा था फ़्रांस का प्रधानमंत्री निकम्मा है." \

ये सुन कर सिपाही ने दो और लगाए और बोला, "साले, बेवक़ूफ़ बनता है! क्या हमे नहीं पता कहाँ का प्रधानमंत्री निकम्मा है?"

-----

एक दिन सोनिया गांधी के सपने में महात्मा गांधीजी आकर बोले,
"मैने मरते समय कॉंग्रेस को सादगी, ईमानदारी, टोपी, चश्मा और डंडा दिया था, कहॉं है वो?"

सोनिया ने अत्यंत विनम्रता से कहा,
  1. "टोपी तो राहुल लोगोंको पहना रहा है.
  2. सादगी मेरे और प्रियंका के पास है.
  3. ...चश्मा मनमोहन के पास है.
  4. ईमानदारी स्विस और ईटली के बैंक में सेफ है
  5. और डंडा आम आदमी की सेवा में लगा रखा है.

Sunday, January 30, 2011

De Di Hamen Azadi Bina Khadag..

Today is Gandhiji's death anniversary.  Here's an excellent tribute to Mahatma Gandhi by Pradeep in voice of Asha. Music by Hemant Kumar.  A beautiful song from movie "Jagruti", 1954!